Announcement Of KATHPUTLI Web Series, Ritika Kumawat Becomes A Police Officer In The Series Produced By Rajiv Kumar, Deepak B Verma
वेब सीरीज़ “कठपुतली” की घोषणा, निर्माता राजीव कुमार, दीपक बी वर्मा की सीरीज में रितिका कुमावत बनीं पुलिस अधिकारी
मुम्बई। 13 दिसम्बर 2024, ओटीटी और वेब सीरीज के इस दौर में एक और बेहतरीन वेब सीरीज़ “कठपुतली” की ऑफिशियल घोषणा मुम्बई के क्लासिक क्लब में हुए एक भव्य समारोह में की गई। महिला सशक्तिकरण के सब्जेक्ट पर आधारित इस सीरीज में रितिका कुमावत ने सेंट्रल किरदार निभाया है। सीरीज़ के निर्माता राजीव कुमार, दीपक बी वर्मा और अब्दुर्रहमान हैं। निर्देशक पंकज कपूर और संगीतकार इस्माइल दरबार व विवेक माहुनकर हैं। सभी मेहमानों द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया, फिर राष्ट्रगान के बाद कार्यक्रम की शुरुआत हुई। ऎक्ट्रेस रितिका कुमावत ने पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाई है और वर्दी में उन्होंने इस कार्यक्रम में एक दृश्य के साथ धांसू एंट्री मारी।
निर्माता दीपक बी वर्मा ने कहा कि कठपुतली महिलाओं पर होने वाले अत्याचारों पर बात करती है। कुप्रथा के नाम पर महिलाओं को समाज मे कठपुतली की तरह इस्तेमाल किया जाता है जबकि वे कठपुतली नहीं हैं, उनके दिल मे भी जज़्बात हैं एहसास हैं। यह सीरीज़ महिलाओं के ऐसे ही दर्द को दर्शाती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान चला रहे हैं। इस सीरीज के माध्यम से हम सब सरकार तक यह सन्देश पहुंचाना चाहते हैं कि समाज मे औरतों को महज एक कठपुतली न समझा जाए।
अभिनेत्री रितिका कुमावत ने कहा कि कठपुतली का हिस्सा बनकर मैं बहुत उत्साहित हूं। यह काफी चुनौतीपूर्ण भूमिका है जिसके लिए हम सब काफी तैयारियां कर रहे हैं। मैं दीपक वर्मा सर की आभारी हूँ कि उन्होंने मुझे इस सीरीज में केंद्रीय भूमिका निभाने का अवसर दिया। सीरीज में और भी कई नामी गिरामी ऐक्टर्स हैं जिनके साथ शूटिंग शुरू करने को लेकर काफी एक्साइटेड हूँ।
निर्माता दीपक बी वर्मा ने बताया कि इस सीरीज की शूटिंग 20 दिसम्बर से चौमू सामोद, मेहर कला गांव, जयपुर, राजस्थान में शुरू होने जा रही है। सीरीज में रितिका के अलावा जैकी श्रॉफ, अमित लेखवानी, पंकज कपूर इत्यादि नजर आएंगे। कई ओटीटी प्लेटफार्म से हमारी बातचीत जारी है जल्द ही इसकी रिलीज़ को लेकर भी हम आपको सूचित कर देंगे।
सीरीज कठपुतली के एडिटर आशीष म्हात्रे, कोरियोग्राफर आशीष पाटिल, आर्ट व प्रोडक्शन डिज़ाइनर कृष्णा ठाकुर, डीओपी सुदीप चटर्जी, कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर नीता लुल्ला और ईपी अनिल रवाते हैं। रेनड्रॉप्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने जा रही वेब सीरीज में एक्शन, सॉन्ग, ड्रामा, इमोशन सबकुछ होगा।
सीरीज कठपुतली की घोषणा पार्टी में अदाकारा रितिका कुमावत का बर्थडे भी
शानदार केक काटकर मनाया गया।

